LYRICS
हिन्दी लिरिक्स : आओगे जब तुम
आ..आ.. आ
आओगे जब तुम ओ सजना
आओगे जब तुम ओ सजना
अंगना फूल खिलेंगे
बरसेगा सावन झूम झुमके
दो दिल ऐसे मिलेंगे
आओगे जब तुम ओ सजना
अंगना फूल खिलेंगे
नैना तेरे गजरारे है
नैनों पे हम दिल हारे है
अनजाने ही तेरे नैनों ने
वादे किए कई सारे है
साँसों की ले मध्यम चले,तोसे कहे
बरसेगा सावन ....
बरसेगा सावन झूम झूमके
दो दिल ऐसे मिलेंगे
चंदा को ताकूँ रातों मे
है जिंदगी तेरे हाथों मे
पलकों पे झिलमिल तारे है
आना भरी बरसातों मे
सपनों का जहाँ
होगा खिला खिला
बरसेगा सावन....
बरसेगा सावन झूम झूमके
दो दिल ऐसे मिलेंगे ....
पा नि सा रे पा मा
अंगना फूल खिलेंगे
गीतकार : इर्शाद कामिल , गायक : रशीद खान
संगीतकार : संदेश शांडिल्य , चित्रपट : जब वी मेट